Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर की हत्या की फिराक में आए लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के दो गुर्गे, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में गैंगवार को लेकर पहले से ही पुलिस सतर्क है. पुलिस को इंटेलिजेंश से पहले ही गैंगवार को लेकर राजस्थान पुलिस को भनक लगी है. ऐसे में राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स काफी एक्टिव दिख रही है. अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर की हत्या की फिराक में आए लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.

Advertisement

Advertisement

गैंगवार की मिली थी सूचना

Advertisement

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) दिनेश एमएन ने बताया कि आसूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ के एएसआई बनवारी लाल को जानकारी मिली कि सीकर जिले में गैंगवार होने की आशंका है. लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के कुछ बदमाश श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश सामोता उर्फ ओपी पुत्र भाना राम (27) निवासी सामोता की ढाणी तन शिवपुरा थाना श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना की हत्या के इरादे से अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं. एडीजी एमएन ने बताया कि इस पर आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एसपी करण शर्मा व एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन व टीम प्रभारी एएसआई बनवारी लाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, पर्वत सिंह, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सोहन देव को सूचना को डवलप करने रवाना किया गया. बदमाशों के खंडेला थाना क्षेत्र में होने की पुख्ता जानकारी के बाद थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात एक बोलेरो में आ रहे बदमाशो को पीछा किया गया. घेर कर टीम ने बदमाश बोदूराम गुर्जर पुत्र गिरधारी लाल (26) निवासी पनिहारवास थाना खंडेला एवं बंटी गुर्जर पुत्र शंकर लाल (23) निवासी सेवली थाना खंडेला को दबोच लिया. बदमाश सरदार गुर्जर (23) निवासी फतेहपुर भोमियान तथा राजकुमार गुर्जर (22) निवासी सेवली थाना खंडेला रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.

Advertisement

बरामद किये गए हथियार

Advertisement

पकड़े गए बदमाशों के पास से टीम ने दो अवैध पिस्टल, तीन मैगजीन, दो कारतूस 7.65 एमएम, 12 बोर के पांच कारतूस बरामद कर थाना खंडेला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. फरार मुजरिमों पकड़ने एक टीम गठित कर तलाश की जा रही है. एडीजी एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व एवं एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, पर्वत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व सोहन देव की विशेष भूमिका रही तथा हेड कांस्टेबल करणी सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह व मुकेश कुमार का तकनीकी सहयोग रहा. बदमाशों की गिरफ्तारी में खंडेला थाना पुलिस का सहयोग रहा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

इद्दत, तीन तलाक, हलाला उत्तराखंड में बैन, विधानसभा में विधेयक पेश होने से पहले हाईअलर्ट

Report Times

गणपति महोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन : भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

Report Times

विभिन्न मांगों को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment