Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

पीसीपी के प्रथम फाउडेशन बैच से 12वीं के साथ 16 विद्यार्थियों का जेईई मैंस में चयन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के मंड्रेला रोड़ स्थित पीसीपी स्कूल का जेईई मैंस के जनवरी अटेम्प्ट का रिजल्ट बेहतरीन रहा। संस्था में एक समारोह में संस्था के चयनित विधार्थियों का सम्मान किया गया।  विद्यालय संस्थापक विक्रम जांगिड ने बताया कि फाउण्डेशन बैच से कुल 7 विधार्थियों का 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया। संस्था के कुल 25 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी का चयन जेईई एडवास के लिए हुआ जो कि कक्षा 12वीं के साथ सलेक्शन का अभूतपूर्व परिणाम है। इसमें शुभम शर्मा पुत्र सुनिल कुमार ने 96.93 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में निशान्त नेहरा पुत्र अशोक कुमार नेहरा ने 93.66 , अनुराग निर्मल पुत्र सुमेर सिंह ने 93.16, याशिता शर्मा पुत्री अनिल कुमार शर्मा ने 93.03, रिया वर्मा पुत्री सत्यनारायण ने 91.84, मानवी पुत्री जयप्रमोद ने 91.55, विशाल चौधरी पुत्र श्री राजपाल ने 90 परसेंटाइल अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा।
मिस्टी चौधरी पुत्री धर्मवीर, दिव्यम पुत्र अरविन्द कुमार, तनुज पुत्र मुकेश वर्मा, अजय पुत्र अशोक नेहरा, निकिता पुत्री विक्रम कुमार ,अंकित पुत्र धारा सिंह  जेईई एडवास के लिए चयनित हुए। चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। निदेशक ने बताया कि संस्था में कक्षा 9 से 12 के फाउंडेशन के अलग-अलग बैच संचालित है। इस वर्ष फाउंडेशन बैच से 97 विद्यार्थियों का ओलंपियाड में द्वितीय लेवल के लिए चयन हुआ है जो कि चिड़ावा का ऐतिहासिक परिणाम है। नव प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए प्रारंभ हो चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज जखोडिया, विक्रम जांगिड, सुभाष बलौदा, नीतू सिंह, इंदु शर्मा, संजू पायल, राकेश पालावत, मनरूप सिंह, मोहम्मद इकराम, सीमा मान, पंकज यादव, कमलेश राव, विकास शर्मा, दीपक कुमार, उपदेश मान, विजय कुमार, मनोज कुमार, मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, महेश कुमार, सज्जन डांगी, विजेंद्र जांगिड़,राजीव, पंकज जांगिड़, विकास, दीपक, मनीष, कृष्णा, प्रमिला डांगी, चित्रा शर्मा, यशवंता, उषा सैनी, प्रमिला जांगिड़, मंजू शीला, विनीता, अनीता, सुहाना, मेहरबानी, बिंदिया, रीना, मनीषा, सुषमा, गीता जांगड़ा, पूजा, सरस्वती ,अनीता ,रजनीश सुमन लता, रामप्रसाद, विकास कुमार, धर्मपाल पँवार , सुनील सैनी, रमेश सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी व्याख्याता राकेश पालावत ने किया।
Advertisement

Related posts

Akbaruddin Owaisi Viral Video : अकबरुद्दीन ओवैसी का राज ठाकरे पर तीखा हमला, कहा- कुत्तों का काम भौंकना है उन्‍हें भौंकने दो…

Report Times

एक पहल दोस्ती फाउंडेशन लगाएगी डेढ़ सौ पौधे

Report Times

जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ, 119 तक पहुंची

Report Times

Leave a Comment