REPORT TIMES
चिड़ावा। पायल हॉस्पिटल द्वारा संचालित एपीएस सैनिक एकेडमी के छात्र विनीत ने मिलिट्री राष्ट्रीय स्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संस्था के प्रधानाचार्य सतवीर सिंह भास्कर ने बताया कि एकेडमी के छात्र विनीत चारण पुत्र राकेश कुमार ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विशेष बात यह है कि चिड़ावा क्षेत्र में एकमात्र छात्र विनीत ने ही सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर छात्र के पिता राकेश कुमार ने इस सफलता का श्रेय एपीएस सैनिक एकेडमी के अनुभवी स्टाफ को दिया है।
संस्था के संचालक डॉ. पायल के छात्र को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर शहर में विशाल रैली भी निकाली। एपीएस की पूरी टीम ने छात्र के घर जाकर उसके परिवार को बधाई दी। संस्था के डायरेक्टर मनीष शर्मा, पीआरओ जीसी शर्मा, सरस्वती के प्रधानाचार्य विकेश कुमार, सैनिक अकेडमी के एचओडी विरेन्द्र पायल, सैनिक अकेडमी सचिव अनिल बराला , शिक्षक साक्षी, अनिल पाण्डे, रीना, ज्योतिष भगत, सूरज, विवेक आदर्श, मनमोहन शर्मा, आशु, सूर्यकांत, अरविन्द बलवदा, संगीता, सुमन, सुकेन्द्र, आशीष, आशा, हेमलता, विकास सैन, जयकिशन पारीक, लालचंद, शेरसिंह और समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
Advertisement