Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमंड्रेलाराजस्थानस्पेशल

भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर हुआ पौधारोपण

REPORT TIMES
मंड्रेला। शनिवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत गांव जखोड़ा में हनुमान वाटिका में कार्यकर्तओं ने पौधारोपण किया।भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंड्रेला मंडल अध्यक्ष मनीष गुर्जर ने बताया की भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया और भगवान से उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की।
वही मंड्रेला में झुंझुनूं बाई पास पर  शनिवार को भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा का जन्मदिन कार्यकर्तओं ने पौधारोपण कर मनाया गया।बूथ अध्यक्ष सुमराज वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।तथा गांव लाम्बा में श्री श्याम गोशाला में गौ रक्षक दल ने मिलकर गौ माता को गुड़ खिलाकर जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल गौ रक्षक संदीप हिन्दू कुलदीप सिंह शेखावत,गौ रक्षक हरीश गोस्वामी पंकज व्यास,नरेन्द्र सिंह शेखावत,नितिन सेन,जितेंद्र खन्ना,  ऋषभ रावत, आशु वर्मा, सत्येंद्र खन्ना, शंकर कनोडिया,प्रदीप खन्ना,रवि शर्मा,गोपाल अवाना,दिनेश,विजेंद अवाना,ईश्वर,सचिन,नवीन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement

Related posts

दो गांव को बनाया पर्यटन गांव, बेड की जगह देसी पलंग

Report Times

कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : दो साल पूर्व हुई थी युवक की सगाई

Report Times

एमडी ग्रुप ऑफ़ एज्युकेशन  में विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

Report Times

Leave a Comment