Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

संत रविदास की जयंती मनाई : समाज सुधारक संत के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड पर सरकारी कॉलेज के पास गली में स्थित सत्संग भवन में समाज सुधारक संत रविदास की जयंती संत सतपाल महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने आध्यात्म के माध्यम से समाज को सही दिशा दिखाई। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने संत रविदास की तस्वीर पर पुष्पमाला और पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान प्रसाद का वितरण भी किया गया। सत्संग भवन से निशान यात्रा भी निकाली गई। निशान यात्रा वार्ड 8 से रवाना होकर सरकारी कॉलेज के पास से झुंझुनूं रोड होते हुए खटीकों के मोहल्ले स्थित टीलू नाथ की समाधि पर पहुंचे। यहां पर निशान समर्पित कर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान दलीप कुमार, गुलाब सिंह, रतिराम, सीता राम गजराज, उमराव सिंह धौलपुरिया, रामकुमार गोरा, लालचंद जुलावा सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने संत रविदास के जयकारे भी इस दौरान लगाए। जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा में फिर चोरी : फिर सूने मकान को बनाया निशाना, परिवार गमी में गया हुआ था सीकर, चिड़ावा में पुलिस तंत्र फेल

Report Times

अर्पिता मुख़र्जी के दूसरे घर से फिर मिला करोड़ों का कॅश, ट्रंक में नोट भर भर कर ले गयी ई.डी. की टीम

Report Times

3 घंटे चला ऋषभ पंत का बड़ा ऑपरेशन! करीब 8 सप्ताह बाद उठेगा भारतीय स्टार

Report Times

Leave a Comment