REPORT TIMES
सवाईमाधोपुर। चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के बगीना गांव के पास खेत में फसल कटाई के लिए गए पति-पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस दौरान 8 से 10 बकरियां भी चपेट में आ गई। घटना के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जलेबी मीणा (28) पत्नी राजेंद्र मीणा (30) एवं राजेंद्र पुत्र हरभजन मीणा निवासी बगीना फसल काटने गांव के पास स्थित अपने खेत पर गए थे। शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और हल्की बारिश होने लगी। इसी दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। वहीं 8 से 10 बकरियां भी पेड़ के पास नीचे मौजूद थी। इस दौरान जमकर गर्जना हुई और अचानक बिजली पेड़ के ऊपर गिर गई। पास में काम कर रहे अन्य किसानों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा लेकर गए। जहां दोनों मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।