REPORT TIMES
चिङावा। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न. 35 में शुक्रवार को नवनिर्मित बोरिंग कुएं का शुभारम्भ हुआ। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया नें विधिवत पूजा- अर्चना के बाद बोरवेल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वार्डवासियों द्वारा भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया का माला पहना कर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में दहिया ने कहा कि क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेगें। पेयजल, सड़क स्वास्थ्य बिजली, शिक्षा संबंधित कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है।
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए वे निरंतर प्रयास करते रहेंगे। दहिया ने कहा बोरवेल के शुरू होने से वार्ड न. 23,30,35 में पेयजल की आपूर्ति होगी,जिससें ग्रीष्मकाल में पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी। इस दौरान पार्षद राजेंद्र कोच, बीएल वर्मा, पार्षद मनजीत चौधरी, शेरसिंह झाझडिया, सतपाल झाझडिया,पार्षद संपत देवी, गौतम पलड़िया, जयसिंह नूनियां, कृष्णा नायक, मोहनलाल नायक, सुनील सैनी, सुनील गुर्जर, करणसिंह, योगेश- विक्रम गुर्जर, संदीप गिरध, राजू- नरेंद्र गिरधर, कपिल कोठारी, बिमला देवी,ऊषा देवी सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे ।
Advertisement