REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के पुरानी बस्ती में श्याम मंदिर के पास हजरत जमालुद्दीन कमालुद्दीन शाह की दरगाह में रविवार को उर्स की शुरुआत हुई। सबसे पहले झंडे की रस्म निभाई गई। वहीं इसके बाद जायरीनों की मौजूदगी में गुस्ल अदायगी की गई। इसी के साथ दो दिवसीय उर्स में जायरीनों का आना शुरू हुआ। दरगाह में आने वाले जायरीनों ने मजार पर माथा टेका और चादर चढ़ाकर पुष्प दर पर चढ़ाए और अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
इस मौके पर गद्दीनाशीन खादीम पीर मुंशी खान, अशोक रंगरेज, फरीद खान, जॉनी मणियार, सीता माई, वजीर भाई, लियाकत, अल्ताफ, मोलाना कमर, रज्जाक भाई, इमरान ख़ान, साजिद मणियार, विक्की, शहजाद, शौकीन खान, रोहित, अरशद, इब्राहिम, बिलाल आदि ने इंतजामात बनाए रखने में सहयोग दिया। उर्स प्रबंधक जहांगीर मोहम्मद खान ने बताया कि 4 मार्च को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सीता बाई की तरफ से लंगर और शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दावत ए आम रहेगी । इसी प्रकार शाम सात बजे कुल के छींटे की रस्म अदा की जाएगी। जायरीन दरगाह पर चादर व फूल पेश कर ज़ियारत करेंगे। रात 10 बजे से महफिल ए कव्वाली की शुरुआत होगी। जिसमें क्षेत्र के नामचीन कव्वाल प्रस्तुतियां देंगे।
Advertisement