REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड नंबर 19 चिड़ावा में गर्ल्स पॉवर महिला मंडल की सदस्या रश्मि भाटी और सीमा भाटी के माता–पिता लक्ष्मण भाटी व मंजू कंवर ने अपनी दोनो बेटियो की घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ धूम धाम से बिंदौरी निकाली। बता दें कि लक्ष्मण के चार बेटियां हैं। रश्मि, सीमा, कविता, गरीमा और चारों की परवरिश उन्होंने बेटो के सम्मान की हैं।
पिता लक्ष्मण ने बताया कि उनकी नजर में बेटा और बेटी बराबर है, बेटियों की बिंदौरी निकालने का एक मात्र उद्देश्य समाज में बेटा-बेटी के भेद को मिटाकर समानता का सन्देश देना है. साथ ही बिंदौरी में ताऊ महेंद्र सिंह, संजय सिंह, चाचा सुरेश, मामा पुरषोत्तम सिंह, छगन सिंह, विनोद, महेंद्र, धीरेंद्र, फूफा मोहन सिंह भाई विक्रम, दीपेंद्र, दीपक,यशराज, दिलीप, उत्तम, बहन हर्षिता, रक्षा आदि ने भाग लेकर बेटी को बेटो को बराबर होने का संदेश दिया।