REPORT TIMES
चिड़ावा। रेलवे ने क्षेत्र के रेल यात्रियों को बहुत बड़ी राहत दी है। रेलवे पीआरओ कैप्टन शशिकिरण से मिली जानकारी के अनुसार अब पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में पैसेंजर ट्रेन का किराया ही लगेगा। कोरोना के बाद से ही इन ट्रेनों में अब तक एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा था। लेकिन अब सामान्य किराया लिया जाएगा।
दैनिक रेल यात्री संघ, चिड़ावा के सदस्य देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार अब पैसेंजर ट्रेन मे चिड़ावा से झुंझुनू का किराया 30 रुपए की जगह 10 रुपए, चिड़ावा से सीकर का किराया 25 रुपए, चिड़ावा से जयपुर का किराया 45 रुपए और चिड़ावा से लोहारू का किराया भी 30 रुपए की जगह 10 रुपए हो गया है।
चिड़ावा से गुजरने वाली इन ट्रेनों में लगेगा कम किराया:-04703/04 बठिंडा-जयपुर पैसेंजर,04803/04 रेवाड़ी-सीकर पैसेंजर, 04853/54 लोहारू-सीकर डेमू (यही गाड़ी आगे सीकर से जयपुर तक जाती है)
Advertisement
Advertisement