Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रराजस्थानस्पेशल

ठगी का आरोपी गिरफ्तार : 15 साल बाद महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से ठगी का आरोप

REPORT TIMES 

चिड़ावा। शहर में फर्जी कपनी खोलकर ठगी करने वाले 15 साल से फरार चल रहे आरोपी को चिड़ावा पुलिस ने महाराष्ट्र से धर दबोचा। आरोपी से फिलहाल कड़ी पूछताछ की जा रही है। चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि शहर की खेतड़ी रोड पर कमल कांत उर्फ कमल कुमार ने स्टार राइज राइटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी खोली थी। आरोपी 15 साल से फरार था. कमल के खिलाफ तीन दिसंबर 2009 में परिवादी मोहनलाल निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि कमल कुमार ने अपनी कम्पनी में सदस्य बनाने के लिये परिवादी से संपर्क किया। अभियुक्त कमल कुमार ने परिवादी को यह कहा कि कम्पनी जैसे जैसे लाभ कमाएगी, वैसे वैसे परिवादी को राशि का भुगतान परिलाभ के साथ कर देगा।

परिवादी ने अभियुक्तगण से व्यवहार और कम्पनी के पंजीकरण का प्रमाण पत्र देखकर अभियुक्त की कम्पनी में सदस्य बनने के लिए 52 हजार 500 रूपए जमा करवाए। अभियुक्त ने बकाया राशि व परिलाभ के रूप में एक चैक राशि 18 हजार 929 रूपए का जारी किया। उक्त चैक परिवादी ने 22 अगस्त 2009 को अपने बैंक के खाते में जमा करवाया। इसके बाद बैंक अधिकारी से सम्पर्क किया तब बैंक अधिकारी ने परिवादी को उक्त चैक का भुगतान नही करने के लिए कहा और बताया कि चैक देने वाले ने खाते को फर्जी बताया है। इसलिए भुगतान नहीं होगा। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिवादी से रिकार्ड लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कमल कुमार उर्फ कमलकांत ने कंपनी में अपने परिवार वालो व अन्य साथियो के साथ मिलकर लोगों को अपनी फर्जी कंपनी में सदस्य बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करके कपंनी बंद कर दी और आरोपी फरार हो गया। आरोपी कमल कुमार उर्फ कमलंकात अपने अन्य साथियों के साथ प्रकरण दर्ज होने से पूर्व ही कपंनी बंद कर भाग गया। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ धारा 299 सीआरपीसी मे चालानी आदेश प्राप्त किए जाकर तलाश शुरू की गई। गठित टीम ने वांरटी की तलाश चिड़ावा, जयपुर, सूरत, वापी में की। इसी दौरान आसूचना अधिकारी अमित सिहाग को सूचना मिली कि कमल कुमार उर्फ कमलकांत ड्रीम सीटी बोईसर महाराष्ट्र में है। जिस पर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यो की मदद से कमल कांत उर्फ कमल कुमार को बोईसर से डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ एमजेएम कोर्ट चिड़ावा से स्थाई वारंट जारी किया हुआ था। आरोपी कुल 10 मामलो में 15 सालों से फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Related posts

केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, आतिशी को वित्त और रेवेन्यू विभाग का भी जिम्मा

Report Times

युवती का अश्‍लील वीड‍ियो वायरल हुआ तो युवक को भ‍िजवाया जेल, 5 लाख में समझौता; कमरे में बंद करके बेल्‍ट से पीटा

Report Times

Coaching Student Missing: “मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा मां”, मोबाइल पर यह आखिरी मैसेज कर कोटा में नीट की तैयारी कर रहा 19 वर्षीय छात्र राजेंद्र मीणा हुआ लापता

Report Times

Leave a Comment