REPORT TIMES
धोरीमन्ना में डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
अपहरण व डकैती के मामले में दस साल से फरार एक आरोपी को बाड़मेर ग्रामीण पुलिस टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया। आरोपी आला दर्जे का बदमाश है और कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज है। बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना के अनुसार आरोपी बांकाराम निवासी भादरेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 अगस्त 2013 को मांगता गांव में परथीभाई पुत्र भीखाभाई भील निवासी बडगांव बनासकांठा गुजरात की गाड़ी रुकवाकर उसका अपहरण कर लिया तथा मोबाइल व रुपए लूट लिए। घटना को लेकर धोरीमना थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को आरोपी की 10 साल से तलाश थी। न्यायालय की ओर से यह मामला ग्रामीण पुलिस को सुपुर्द करने के बाद आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया।
तीन थानों में आरोपी के खिलाफ मामले
पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस थाना नाना जिला पाली में एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में भी वांछित है। इसके अलावा बांकाराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस थाना ब्यावर सदर अजमेर, धोरीमन्ना तथा बाड़मेर ग्रामीण में मामले दर्ज हैं।