Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिस्पेशल

नई दिल्ली: भारत में पानी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो, अंडरवाटर रेल टनल का आज आगाज, PM मोदी बंगाल को देंगे सौगात।

REPORT TIMES 

Advertisement

नई दिल्ली: नदी के अंदर देश की पहली रेल परिवहन सुरंग में मेट्रो का आज उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को भारत के पहले अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी. कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनी यह सुरंग, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दो स्टेशनों को जोड़ेगी.

Advertisement

दरअसल, दो स्टेशनों – हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है. इसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है. इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा. यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है.

Advertisement

Advertisement

मेट्रो की खासियत:
मेट्रो रेल के मुताबिक, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी.’इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बुधवार को एक रैली को भी संबोधित करेंगे, जहां संदेशखालि स्थित है.

Advertisement

और क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी:
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पीएम मोदी मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे और सीधे राजभवन गए, जहां वह रात में ठहरे. आज बुधवार को वह कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे, जिसका एक हिस्सा हुगली नदी के नीचे से गुजरता है. प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे. साथ में वह अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. दोपहर में वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे.

Advertisement

संदेशखाली में गरजेंगे पीएम मोदी:
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदेशखालि की ‘प्रताड़ित महिलाएं’ रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी. संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर प्रदर्शन हुए थे. उन्होंने कहा, ‘अभी यह पता नहीं है कि संदेशखालि की पीड़िताएं प्रधानमंत्री से मिलेंगी या नहीं.’ पिछले हफ्ते, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अगर ‘प्रताड़ित महिलाएं’ प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त करती हैं, तो पार्टी मुलाकात कराएगी.

Advertisement

पानी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो…: भारत की पहली अंडरवाटर रेल टनल का आज आगाज, PM मोदी बंगाल को देंगे सौगात
बीते दिनों भी पीएम मोदी ने किया था बंगाल दौरा
प्रधानमंत्री मोदी की रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से दो दिन पहले होगी. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित किया, जिनमें से एक हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी नादिया जिले के कृष्णानगर में हुई थी. उन्होंने संदेशखालि में ‘महिलाओं पर अत्याचार’ को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा था कि पूरा देश इस मुद्दे पर गुस्से में है और उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जल्द ही सत्र शुरू होगा इन बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में: विभागीय प्रमोशन से लेंगे 7 नए नर्सिंग कॉलेजों की फैकल्टी, अब तक RPSC करती थी भर्ती

Report Times

कोलकाता डॉक्टर रेप केस: CBI और बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी स्टेटस रिपोर्ट, जानें सुनवाई में क्या हुआ

Report Times

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा क्या होगी रद्द? पेपर लीक खुलासे के बाद आई ये बड़ी अपडेट

Report Times

Leave a Comment