देवरोड़। रिपोर्ट टाइम्स।
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के पीएचसी देवरोड़ में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों से आत्मीय संवाद किया और पीएचसी में दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की।
पीएचसी देवरोड़ न केवल चिकित्सा सेवाओं में अग्रणी है, बल्कि यह झुंझुनूं जिले में सबसे अधिक प्रसव (डिलीवरी) कराने वाला स्वास्थ्य केंद्र भी है। यह केंद्र मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुका है। शिविर के दौरान सैकड़ों नागरिकों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण शामिल था।
राजेश दहिया ने पीएचसी का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया और इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा, पीएचसी देवरोड़ की सेवाएं पूरे जिले में सराहनीय हैं। यहां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की देखभाल में जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय हैं। इस केंद्र को और बेहतर बनाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर देवरोड़ सरपंच प्रतिनिधि अनिल नेहरा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र नेहरा, रविदत्त शर्मा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद (BCMO, पिलानी), PHC प्रभारी विजय सैनी, बाबूलाल शर्मा, केदार शर्मा, सुशील कोठारी, महेंद्र सिंह और विकास उपस्थित रहे।