Report Times
Other

दिल्ली शराब नीति घोटाला: दिल्ली सीएम केजरीवाल और कविता का होगा आमना-सामना

दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। प्रवर्तन निदेशालय ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जबकि केजरीवाल को शराब नीति केस में गुरुवार को अरेस्ट किया गया था। अब ईडी दोनों लोगों को आमने-सामने बैठाकर घोटाले से जुड़े सवाल पूछने वाली है।

ईडी आफिस में पूछताछ होगी

प्रवर्तन निदेशालय  ने बताया मोबाइल का डेटा डिलीट किया गया है, इसे लेकर जो फोरेंसिक रिपोर्ट आई थी, उस सिलसिले में के कविता से पूछताछ करनी है। ईडी सूत्रों के अनुसार कविता और केजरीवाल से एक ही जैसे सवाल अलग-अलग बैठाकर किए जाएंगे। इसके बाद दिए गए जवाबों में विरोधा भास मिलने पर दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

कविता की 3 दिन की रिमांड बढी

रविवार को के कविता की रिमांड खत्म हो गई। जिसके बाद ईडी ने बीआरएस नेता को अदालत में पेश किया था। जहां जांच एजेंसी ने कविता की 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी। वहीं अदालत से ईडी को के कविता की 3 दिन की रिमांड दी है। ईडी ने अदालत से कहा कविता से पूछताछ जरूरी है। उनका आमना सामना कुछ लोगों से करवाना है। अब तीन दिन के अंदर केजरीवाल और कविता का आमना-सामना करवाया जा सकता है।

 

Related posts

मोती की खेती कर चमकी किस्मत

Report Times

देश का पहला रेलवे ट्रैक जहां लागू होगा कवच 4.0, दोपहर बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लेंगे ट्रायल रन

Report Times

‘सरकार, अब मैं अब बूढ़ा हो गया हूं’, कहानी उस डीपी यादव की जो कभी थे नेताजी की पहचान

Report Times

Leave a Comment