Reporttimes.in
Advertisement
इसमें कोई दो राय नहीं कि अगर आज की तारीख में दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ पेस बॉलरों को चुनना हो, तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इनमें से एक होंगे. और कौन जानता है कि नंबर एक भी हो जाएं. जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुबई इंडियस की टीम अब जबकि अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने जा रही है, तो करोड़ों मुंबई इंडियंस के चाहने वालों की नजरें अपने चहेते पेसर पर जा टिकी है. इन चाहने वालों को पूरा भरोसा है कि बुमराह राजस्थान पर आज लगाम जरूर कसेंगे. और अगर ऐसा हो, तो इसके पीछे हैं बुमराह के सुपर से ऊपर के आंकड़े, जो बताने के लिए काफी हैं कि जस्सी जैसा कोई नहीं!
Advertisement
Advertisement