Reporttimes.in फिल्म लव स्टोरी ऑफ़ 90 बीते कुछ समय से सुर्ख़ियों में है, क्योंकि इस फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम लगभग सात सालों के अंतराल के बाद हिंदी फिल्मों के गीत संगीत से जुड़ रहे हैं. फिल्म का उन्होंने एक रोमांटिक ट्रैक गाया है. अध्ययन सुमन और दिविता राय अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक से अमित कसारिया का नाम जुड़ा है. उनकी इस फिल्म और आतिफ असलम से इस फिल्म से वापसी पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत….
आपकी फिल्म का शीर्षक लव स्टोरी ऑफ़ 90 है , क्या फिल्म 90 के रोमांस पर है ?
मैं 90 के दशक का फैन रहा हूं. हम सिनेमा में जो रोमांस की बातें करते हैं , वो दौर 90 का ही थी. आदित्य चोपड़ा, सूरज बड़जात्या यह 90 के दशक में ही आये थे. उसके बाद वैसा कुछ रोमांस में आया नहीं है, तो मैं हमेशा से उस रोमांस को पर्दे पर लाना चाहता था. मेरी फिल्म के नायक (अध्ययन सुमन) का नाम ही राज है. उसका तकिया कलम है कि मुझे पैदा मान-बाप ने किया है लेकिन संस्कार फिल्मों ने दिया है. वह 90 के दशक का लड़का है ,उसे भी अपनी सिमरन का इंतज़ार है. बड़े होने के साथ वह अपनी सिमरन को ढूंढता है ,लेकिन वह भूल जाता है कि यह 2010 है. यहां चीज़ें अलग है. उसका दिल टूटता है. उसके बाद 2024 तक कहानी जाती है. इस फिल्म में इन तीनों समय को दिखाया गया है और बदलते समय के साथ प्यार को भी.