Report Times
ज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

Ayodhya Ram Mandir: रामनवमी पर 20 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, पास से दर्शन की व्यवस्था रहेगी निरस्त

Reporttime.in 

Advertisement

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामनवमी के मौके पर 20 घंटे तक दर्शन की सुविधा मिलेगी. ये व्यवस्था 15 से 17 अप्रैल तक रहेगी. इस दौरान पास से दर्शन की व्यवस्था को निरस्त रखा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट और संतों के बीच दर्शन के समय को लेकर सहमति बन गई है. रामलला के राग भाग और श्रृंगार के समय को छोड़कर राम मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा. अयोध्या में 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर रामनवमी का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

Advertisement

राग भोग व श्रृंगार के लिए बंद रहेगा मंदिर
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला के सुबह, दोपहर और रात में राग भोग व श्रृंगार में लगभग चार घंटे लगते हैं. इसके अलावा 20 घंटे दर्शन की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन, जूता-चप्पल, सामान रखकर मंदिर आने की सलाह दी है. इससे दर्शन में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा. श्रद्धालुओं के राम जन्मभूमि पथ से लेकर मंदिर परिसर तक 50 स्थानों पर पीने की पानी की व्यवस्था की जाएगी. जूट का कारपेट बिछेगा. छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं. प्रसाद के साथ साथ ओआरएस घोल भी श्रद्धालुओं को दिया जाएगा. जिससे गर्मी में उन्हें एनर्जी मिलती रहे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गहलोत जी को खुद अपनी हार का भरोसा, मैं गारंटी देता हूं कोई योजना नहीं रुकेगी: पीएम मोदी

Report Times

मथुरा की शाही मस्जिद हो या मेरठ की जामा मस्जिद… सिर्फ ज्ञानवापी नहीं इनके भी सर्वे की उठी मांग

Report Times

सचिन पायलट ने करणपुर जीत पर कहा- ‘जनता जवान और किसान कांग्रेस के साथ’

Report Times

Leave a Comment