Report Times
CHIRAWAElection specialटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

प्रशासन ने जन सहयोग से निकाली वोट बारात : विवेकानंद मित्र परिषद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

चिड़ावा। reporttimes.in
उपखंड प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर में शुक्रवार को वोट बारात निकाली। विवेकानंद चौक में सबसे पहले कोरथ लिया गया। पहली बार वोट डालने वाले मतदाता युवाओं को दुल्हा बनाया गया। परमहंस पंडित गणेश नारायण आध्यात्मिक केंद्र के अधिष्ठाता आचार्य पंडित मुकेश पुजारी ने अधिकारियों से पूजन करवाया। इसके बाद वोट बारात तिरंगा स्थल, मैन मार्केट, राजकला कॉम्प्लेक्स- पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना, पंचायत समिति मार्केट, नया बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड चुंगी नाका चौराहा, अरडावतिया कॉलोनी होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंची। लोकसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप अभियान के तहत ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बैंडबाजे के साथ बग्घी में सवार सजे-धजे नव मतदाता फ्लेक्स, पोस्टरों एवं प्रचार के अन्य माध्यमों के जरिए मतदान जागरूकता की अपील करते नजर आए। इस आयोजन में श्री विवेकानंद मित्र परिषद श्री श्याम सखी मंडल, श्री श्याम नवयुवक मंडल, श्री मेढ स्वर्णकार समाज, अग्रवाल जन कल्याण समिति, जांगिड़ समाज, ब्रह्म चैतन्य संस्थान, टेंट व्यवसाय संघ, एमआई इंद्रधनुष, हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, वस्त्र व्यापार संघ, चिड़ावा व्यापार मंडल, मिष्ठान विक्रेता संघ, कॉस्मेटिक व्यापार संघ, बार एसोसिएशन सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक मनोहर जांगिड़ के संयोजन में निकली बारात में एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सीआई विनोद सामरिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमावत, सीबीईओ कैलाशचंद्र अरडावतिया, ब्लॉक सांख्यकी अधिकारी रणसिंह पायल, नगरपालिका ईओ रोहित मील, कनिष्ठ लिपिक दीपक जांगिड़, ब्रह्म चेतन्य संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा, हार्डवेयर एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र धनखड़, बार अध्यक्ष एडवोकेट अमित कुलहरि, प्रमोद अरडावतिया, श्रीश्याम नवयुवक मित्र मंडल के महेंद्र मोदी, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद चौधरी, कॉस्मेटिक संघ के विनीत महमिया, प्रो. कन्हैयालाल लाठ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related posts

बाबर आजम की वजह से रोहित शर्मा को मिला इनाम, ICC Rankings में हो गया कमाल

Report Times

एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत बहुत भारी पड़ी

Report Times

नीरज चोपड़ा पहले ही थ्रो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में, पेरिस ओलिंपिक के लिए भी किया क्वालिफाई

Report Times

Leave a Comment