Report Times
सोशल-वायरलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Indian Railways: कोलकाता-पटना और हावड़ा-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शिड्यूल

Reporttimes.in

Advertisement

Indian Railways: पटना. गर्मी के इस मौसम में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बंगाल और बिहार के दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे के द्वारा यह निर्णय लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है. कोलकाता-पटना और हाबड़ा-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने उनकी सुविधा को लेकर यह दोनों ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी आसनसोल मंडल के द्वारा दी गई है. आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से लोगों को आवाजाही करने में सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

Advertisement

कोलकाता से पटना के बीच चलेगी यह ट्रेन

आसनसोल मंडल के सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यह ट्रेन कोलकाता व हावड़ा से 8 अप्रैल यानि सोमवार को चलेगी. उन्होंने बताया कि 03135 कोलकाता-पटना स्पेशल आगामी 08.04.2024 (01 ट्रिप) सोमवार को कोलकाता से रात्रि के 11: 55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:15 बजे पटना पहुंचेगी. डाउन में यही ट्रेन संख्या 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल आगामी 09.04 को 12:15 बजे पटना से रवाना होगी. उसी दिन रात्रि के 11:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं – निर्मला सीतारमण

Report Times

कल से चुनाव प्रचार में उतरने जा रहीं मायावती, MP-राजस्थान में किसका खेल बिगाड़ेगी BSP

Report Times

रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर रेड, 9 लड़की, 4 लड़के लिये हिरासत में

Report Times

Leave a Comment