Report Times
BusinessGENERAL NEWSlatestटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Apple in India: iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल, भारत में बनाने वाली है 78 हजार घर, जानें क्या है कंपनी का प्लान

Reporttimes.in

Apple in India: भारत में एप्पल के द्वारा विभिन्न उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके कारण सीधे रुप से 2.5 सालों में करीब 1.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है. अब बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा हजारों की संख्या में घर बनाया जा रहा है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इकोसिस्टम जल्द ही चीन और वियतनाम की तर्ज पर इंडस्ट्रियल हाउसिंग पर काम करने की तैयारी कर रही है. फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सैलकॉम्प समेत एप्पल अपने-अपने कर्मचारियों के लिए घर बनाने की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी घर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल पर बनाये जाएंगे.

तमिलनाडु में बनेंगे 58 हजार घर

रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में 78 हजार घर बनाने की योजना है. इसमें सबसे ज्यादा घर तमिलनाडु में बनने वाला है. वहां अकेले 58 हजार घर बनने वाले हैं. ज्यादातर घरों का निर्माण स्टेट इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉरपोरेशन ऑफ तमिलनाडु के द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा टाटा ग्रुप और एसपीआर इंडिया भी घरों का निर्माण करने वाली है. बता दें कि भारत से पहले चीन और वियतनाम में भी ऐसा देखा गया था कि एप्पल ने मैन्युफैक्चरिंग शुरु करने के बाद वहां इंडस्ट्रियल हाउसिंग बनाया था.

Related posts

इस बार प्रशासन ने नहीं, पब्लिक ने ढहाया मदरसा: यहां चलती थी आतंक की पाठशाला

Report Times

कांग्रेस नेता चतरा राम के भगवान श्रीराम पर बिगड़े बोल, माता सीता के चरित्र पर भी उठाया सवाल; BJP हुई हमलावर

Report Times

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर PAK

Report Times

Leave a Comment