Report Times
Businesslatestटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

Share Market: रिकॉर्ड हाई के बाद टूटा स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 74,683 पर बंद, निफ्टी भी पड़ा सुस्त

Reporttimes.in

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार ने प्री-ओपनिंग में रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 75 हजार के पार पहुंच गया. जबकि, निफ्टी भी उछलकर 21,600 के पार नजर आ रहा था. दोपहर 12 बजे तक बाजार में तेजी का दौर कायम रहा. इसके बाद, बाजार में ऑटो-FMCG सेक्टर में तेज बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स दोपहर 1.50 बजे के बाद अपने ओपनिंग लेवल से नीचे आ गया. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों घाटे से उबरने की कोशिश करते दिखे. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 58.80 अंक टूटकर 74,683.70 पर था. जबकि, निफ्टी 24.55 अंक टूटकर 22,641.75 पर बंद हुआ. बाजार में आज 3934 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें से 2259 घाटे में बंद हुई जबकि, 1559 कंपनियों के स्टॉक में तेजी कायम रही. इस दौरान 116 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

Sensex 1

 बीएसई के तीस शेयर वाले सेंसेक्स पर बाजार बंद होने तक 12 कंपनियों के स्टॉक मुनाफे में बंद हुए. जबकि, 18 कंपनियों के शेयर में लाल का निशान लगा दिखा. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और मेटल सेक्टर में बनी रही. जबकि, एफएमसीजी 336 अंक टूट गया. इसके अलावा, ऑटो, फॉर्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में भी सुस्ती देखने को मिली. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई, हिंडाल्को, इफोसिस, बजाज फिनसर्व और आयशर मोटर्स के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, टाइटेन, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, रिलायंस और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

Related posts

लाडो सपना को बिठाया घोड़ी पर, निकाली धूमधाम से बिंदौरी

Report Times

कल खुलेगा केदारनाथ का कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर

Report Times

Big meeting: NDA और इंडिया गठबधंन की बड़ी बैठक आज, सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने पर होगा फैसला

Report Times

Leave a Comment