Reporettimes
चिड़ावा। शहर के श्री मेढ स्वर्णकार समाज की ओर से नवरात्र के शुभारंभ के मौके पर निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विवेकानंद चौक से शुरू होकर तिरंगा स्थल, मुख्य बाजार, कल्याण राय मंदिर, पंडित हजारीलाल शर्मा मार्ग, झुंझुनूं रोड चुंगी चौराहा होते हुए स्टेशन स्थित श्री दुर्गा मंदिर में जाकर विसर्जित हुई।
इस दौरान माता के निशान माता दुर्गा को समर्पित किए गए। यात्रा में महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही। वहीं माता के भजनों और जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
इस दौरान मंदिर में समाज अध्यक्ष राजू भामा के नेतृत्व में मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजन भी शुरू हुआ। इस मौके पर उपाध्यक्ष मोनू सोनी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी, सुरेंद्र सोनी, जनार्दन सोनी सहित समाज के विशिष्टजन मौजूद रहे