Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स टॉप पर, विराट कोहली की आरसीबी का जानें हाल

Reporttimes.in

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का लीग चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टीमों के लिए चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. मंगलवार तक 23 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को मामूली अंतर से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. हालांकि इस जीत से सनराइजर्स को कोई खास फायदा नहीं हुआ. अंक तालिका में सनराइजर्स पांचवें नंबर पर बरकरार है. अंक तालिका में इस समय टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इस टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. राजस्थान ने अपने चार में से चारों मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. 8 अंकों के साथ टीम टॉप पर है.

IPL 2024: जीत के बाद हैदराबाद पांचवें नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच में से तीन मुकाबले जीते और दो हारे हैं. उसके 6 अंक है. इतने ही अंक कोलकाता नाइट राइडर्स आौरर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी हैं. लेकिन बाकी टीमें बेहतर नेट रन रेट के कारण ताालिका में सनराइजर्स से ऊपर हैं. कोलकाता दूसरे, लखनऊ तीसरे और चेन्नई की टीम चौथे नंबर पर है. सीएसके ने सीजन से पहले एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान नियुक्त किया है. नंबर छह पर पंजाब किंग्स की टीम है. इस टीम ने अपने पांच में से दो में जीत दर्ज की है और तीन मुकाबले गंवाए हैं.

Related posts

‘मेरे पास जो मुसीबत, वो आपके पास अभी नहीं…’ भक्तों से क्या बोले आसाराम?

Report Times

नांदेड़ में महिला मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर कुएं में गिरा, 8 की मौत

Report Times

नए अरमान ने शहजादा और प्रतीक्षा को सीरियल से बाहर निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Report Times

Leave a Comment