Reporttimes.in
Deepfake: हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो के कई गंभीर मामले सामने आये है. इससे लेकर रिजर्व बैंक के द्वारा भी आगाह किया गया है. अब, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान का डीपफेक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कथित रुप से कुछ स्टॉक की सिफारिश करते नजर आ रहे हैं. इस फेक वीडियो को लेकर एक्सचेंज के द्वारा निवेशकों को सावधान किया गया है. नेशनल सटॉक एक्सचेंज ने बयान जारी करके कहा है कि प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कर बनाए गए कुछ निवेश एवं सलाह संबंधी ऑडियो-वीडियो क्लिप में चौहान के चेहरे एवं आवाज और एनएसई के प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा लगता है कि ऐसे वीडियो आशीष कुमार चौहान की आवाज और चेहरे के भावों की नकल करने के लिए परिष्कृत प्रौद्योगिकी की मदद से बनाए गए हैं.