Report Times
Businessटॉप न्यूज़ताजा खबरें

ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका को झटका, 2 खाड़ी देश बोले- नहीं करने देंगे एयरबेस का इस्‍तेमाल

Reporttimes.in

. ईरान और इजरायल में बढ़ रही टेंशन के बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 48 घंटे के भीतर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ सकता है. अमेरिका पहले ही खुले तौर पर ईरान को यह धमकी दे चुका है कि अगर उसने इजरायल पर हमला किया तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे. इजरायल-ईरान कंफ्लिक्‍ट में अमेरिका की सक्रिय भूमिका को देखते हुए मिडल ईस्‍ट के दो बड़े देश कतर और कुवैत ने US को तगड़ा झटका दिया है.

ईरान ऑब्सर्वर और ग्‍लोब आई न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार कतर और कुवैत ने अमेरिका को यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अगर ईरान-इजरायल जंग की स्थिति पैदा होती है तो वो अमेरिका को इजरायल की मदद के लिए अपने देश में मौजूद उनके बेस का इस्‍तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे. साथ ही यह भी कहा गया कि अमेरिका इस विवाद के दौरान उनके एयर-स्‍पेस का इस्‍तेमाल भी नहीं कर सकेगा. बता दें कि कतर और कुवैत में अमेरिका के बड़े सैन्‍य ठिकाने हैं. अमेरिका इन देशों को लंबे समय से सुरक्षा भी मुहैया कराता रहा है. हालांकि यह दोनों देश इजरायल और ईरान के बीच जंग के दौरान अपने सबसे निकटतम पड़ोसी ईरान से पंगा लेना नहीं चाहते हैं.

Related posts

बरेली में 23 दिन से लापता नौवीं की छात्रा पहुंची थाने, बोली-पढ़ाई के लिए छोड़ा है घर, पापा कराना चाहते हैं शादी

Report Times

20 या 30 नहीं पूरे 45% तक मिल सकता है रिटर्न, लॉग टर्म के लिए हैं ये 5 Stock

Report Times

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

Report Times

Leave a Comment