Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के भाई ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी पर तोड़ी चुप्पी, बताया पारिवारिक मामला

Reporttimes.in

Advertisement

IPL 2024: गुरुवार को मुंबई पुलिस ने हार्दिक पांडया के भाई वैभव पांड्या (Step Brother) को एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया. वैभव पर हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस के मुकाबिक हार्दिक और क्रुणाल की शिकायत पर ही उनपर कार्रवाई हुई है. वैभव पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखधड़ी का आरोप है. वैभव ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि पूरा मामला पारिवारिक था और सिर्फ एक गलतफहमी थी. वैभव पंड्या (37 वर्ष) ने रिमांड सुनवाई के दौरान अपने वकील के माध्यम से यह दलील दी. उनकी पुलिस हिरासत 16 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी. उन्हें सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं के आरोप में हिरासत में लिया था.

Advertisement

IPL 2024: पुलिस ने मांगी रिमांड

शुक्रवार को उसकी शुरुआती पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) एलएस पधेन के सामने पेश किया गया. सुनवाई के दौरान, वैभव के वकील निरंजन मुंदारगी ने अदालत से कहा कि यह एक पारिवारिक मामला था और गलतफहमी के कारण मामला दायर किया गया है. अदालत में यह भी कहा गया कि मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, और उम्मीद है कि इसे सुलझा लिया जाएगा. हार्दिक पांड्या या क्रुणाल पांड्या का इसपर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बाबा उमदसिंह की पदयात्रा बुहाना से रवान, जयकारों के साथ तातीजा पहुंचकर चढ़ाए निशान

Report Times

SP कच्छावा बोले- पेशी पर ले जाने की प्रक्रिया सही थी:रेकी में शामिल 2 बदमाश आगरा से गिरफ्तार; 4 पर 25-25 हजार इनाम

Report Times

रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट

Report Times

Leave a Comment