Reporttimes.in
IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली के तरफ से गेंदबाजों कमाल का प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स तीन के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर पहुंच गई. वहीं हार के साथ गुजरात टाइटंस सातवें स्थान पर खिसक गया. वहीं मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यदाव (Kuldeep Yadav) अपने टीम के खिलाड़ी मुकेश कुमार पर गुस्सा होते हुए नजर आए. कुलदीप यादव ने गुस्से में अपने टीम के एक खिलाड़ी को कहा, ‘पागल हो क्या?’, उनकी ये आवाज स्टम्प माइक में कैद दो गई. जिसके बाद पीछे से दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने उनकी ओर दौड़े और कहा, ‘गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं.’
मैच के बाद, दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत काफी संतुष्ट थे. ‘खुशी के लिए बहुत सी चीजें हैं. हमने चैंपियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की. मुझे लगता है कि हम एक समय में सिर्फ एक जीत का आनंद लेना चाहते हैं. उनका आना मुश्किल है लेकिन आपको हर पल का आनंद लेना होगा. निश्चित रूप से आईपीएल 2024 में डीसी द्वारा गेंदबाजी प्रयास सर्वश्रेष्ठ में से एक है. टूर्नामेंट अभी शुरुआती दौर में है और हम अभी भी यहां से सुधार कर सकते हैं. एकमात्र बातचीत लक्ष्य का पीछा जितनी जल्दी हो सके उसे हासिल करने की थी क्योंकि हमने कुछ अन्य खेलों में कुछ एनआरआर (NRR) अंक खो दिए थे, जहां हम हार गए थे.’
IPL 2024: पंत ने लपका शानदार कैच
वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे है और इशांत शर्मा उनको बॉलिंग कर रहे हैं. इशांत शर्मा की गेंद पर मिलर ऑन साइड में खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बैट का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां ऋषभ पंत ने चीते की रफ्तार में बाईं तरफ छलांग लगाकर कैच को लपका.