Report Times
Businessटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

Share Market: शेयर बाजार में फिर हावी हुआ बिकवाली, दिन के ऊपरी स्तर से पाताल में गिरा सेंसेक्स-निफ्टी

Reporttimes.in

Advertisement

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद आज मार्केट प्री-ओपनिंग में हरे के निशान के साथ खुला. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में सुबह जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार में तेजी रही. मगर, बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली का शिकार हो गए. बैंक, एफएमसीजी और फार्मा स्टॉक्स तेजी से लुढ़क गए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 454.69 अंक टूटकर 72,488.99 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.69 प्रतिशत 152.05 अंक गिरकर 21,995.85 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3922 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें 1823 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 1975 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए. 124 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

Advertisement

कैसा था सेंसेक्स और निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल तीन कंपनियों के स्टॉक लाभ में बंद हुए. जबकि, 27 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिला. निफ्टी पर बाजार बंद होने तक सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिला. निफ्टी एफएमसीजी 540 अंक टूट गया. जबकि, निफ्टी बैंक 388 अंक टूट गया. इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल 249 अंक, ऑयल एंड गैस 118 अंक और ऑटो 172 अंक तक टूट गया. निफ्टी पर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और इफोसिस के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, कोल इंडिया और अदाणी एंटरप्राइज के स्टॉक टॉप लूजर में शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

तेंदुए का युवक पर हमला, जान बचाने के लिए भागे लोग, 3 घंटे बाद दोबारा खेतों में दिखा

Report Times

स्कूल में नहीं होगी पानी की समस्या:एमएलए कोटे से ट्यूबवैल के लिए 4.50 लाख रुपए मंजूर, 2 लाख रुपए सौंदर्यकरण के लिए भी दिए

Report Times

चिड़ावा पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन 

Report Times

Leave a Comment