Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

GT ने बनाया इस सीजन में सबसे काम का स्कोर, 20 रन का आंकड़ा पार ना कर सके 9 बल्लेबाज

Reporttimes.in

IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली के तरफ से गेंदबाजों कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीजन में पहली दफा ऐसा देखने को मिला कि किसी टीम के द्वारा 100 रन से काम का स्कोर किया गया हो. जहां सभी टीम इस सीजन में 200 के आंकड़े को आसानी से पार कर रही है. वहीं गुजरात की 100 से कम के आंकड़े में ही सिमट गई. मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाया और दिल्ली कैपिटल्स को 90 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आसानी से कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

खेले गए 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस 89 रन के आंकड़े पर ही सिमट गई. ये इस सीजन में अभी तक का सबसे कम स्कोर था. वहीं बता दें, यह सबसे एक पारी का सबसे कम का स्कोर होने के साथ ही सबसे छोटा लक्ष्य भी था. अब खेले जाने वाले बाकी मुकाबलों में देखना है कि क्या कोई टीम इस से कम के स्कोर से ऑल आउट होती है. क्या इस सीजन में बने ये सबसे कम के स्कोर का रिकॉर्ड टूटता है.

Related posts

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तनूश्री धनखड़ ने जीता स्वर्ण पदक

Report Times

राजस्थान में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सांभर झील के पास होगा ट्रायल, जानिए कहां तक पहुंचा काम

Report Times

सूरजगढ़ धाम के लिए निशान रवाना : श्याम बाबा के भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए श्याम भक्त

Report Times

Leave a Comment