Reporttimes.in
India Philippines Relation: भारत ने चीन की सीमा के करीब घातक ब्रह्मोस मिसाइलों की डिलीवरी कर दी है. भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने चीन के पड़ोसी फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप सौंपी है. फिलीपींस से आई इन तस्वीरों को चीन की सरकार और सेना जरूर देख रही होंगी.. इसी पर मेरा सवाल है कि PM मोदी ने अपना ‘ब्रह्मास्त्र’ देकर चीन की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ा दी.
असल में चाणक्य नीति ये कहती है कि दुश्मन का दुश्मन..दोस्त होता है..और ब्रह्मोस के जरिए भारत ने यही काम किया है..चीन भारत का दुश्मन है फिलीपींस के साथ भी चीन के संबंध अच्छे नहीं हैं..और ब्रह्मोस मिसाइल को अपनी दो-दो सीमाओं पर तैनात देखकर चीन ही नहीं दुनिया का कोई भी देश टेंशन में आ जाएगा. ब्रह्मोस मिसाइल 3400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करती है. इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में एक माना जाता है.