Report Times
Businesslatestटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Aditya Birla Fashion and Retail को बोर्ड से मिली डिमर्जर की मंजूरी, जल्द बनेगी अलग लिस्टेड एंटिटी

Reporttimes.in

Advertisement

Aditya Birla Fashion and Retail: भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक कल तेजी के साथ बंद हुए. इसी बीच खबर आयी कि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. के निदेशक मंडल ने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल कारोबार को अलग करने की मंजूरी दे दी है. बाजार बंद होने के बाद, इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसकी योजना कंपनी के अलग होने के 12 महीनों के भीतर 2,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की है. कंपनी ने इस महीने मूल्य सृजन के अवसर खोलने के लिए अपने खुदरा कारोबार मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल को एक अलग सूचीबद्ध इकाई में विभाजित करने की योजना की घोषणा की.

Advertisement

डीमर्जर पर क्या बोली आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल

बयान के अनुसार, एबीएफआरएल के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को बैठक में आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एबीएलबीएल) के अलग होने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. विभाजित होने की प्रक्रिया पूरी होने पर एबीएलबीएल अलग से सूचीबद्ध होगी. एबीएफआरएल ने कहा कि इस प्रक्रिया को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसके पूरा होने पर एबीएफआरएल के सभी शेयरधारकों के पास दोनों कंपनियों में समान शेयरधारिता होगी. कंपनी ने बयान में कहा कि प्रक्रिया के पूरा होने के 12 महीनों के भीतर एबीएफआरएल ने अपने बहीखाते को मजबूत करने और शेष इकाइयों की वृद्धि को जरूरी कोष उपलब्ध कराने के लिए 2,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना बनाई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भजन कीर्तन, सुंदरकांड और मंगल पाठ की गूंज : जयकारों के बीच चढ़ाए निशान

Report Times

चुनावों से पहले साथ दिखे हनुमान बेनीवाल और अरविंद केजरीवाल, क्या मिलकर रोकेंगे BJP-कांग्रेस का रथ?

Report Times

सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत:वट वृक्ष की पूजा कर वट सावित्रि की कथा सुनी

Report Times

Leave a Comment