Reporttimes.in
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इस चरण में बिहार की 5 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे. भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया लोकसभा के प्रत्याशियों के भाग्य इस दिन ईवीएम मशीन में बंद हो जाएंगे. सियासी दलों व गठबंधन की ओर से इन पांच सीटों के मुकाबले को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं और अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील नेता कर रहे हैं. सीमांचल के कटिहार संसदीय सीट की लड़ाई भी इसबार बेहद दिलचस्प है.
कटिहार में NDA और महागठबंधन की लड़ाई!
कटिहार संसदीय सीट सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में सुर्खियों में बना रहता है. इसबार भी इस सीट की लड़ाई दिलचस्प बनी हुई है.मौजूदा समय मे बनी चुनावी परिदृश्य की बात करें तो यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच ही सीधा मुकाबला होने के आसार हैं. एनडीए की बात करें तो कटिहार सीट इसबार भी जदयू के खाते में गयी है और मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को ही जेडीयू ने फिर से मैदान में उतारा है. जबकि महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में गयी और कांग्रेस ने कटिहार से पांच बार सांसद रहे तारिक अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया है. कटिहार सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. बसपा समेत कई अन्य दलों के उम्मीदवार व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना-अपना भाग्य इसबार आजमा रहे हैं.