Reporttimes.in
कुछ समय पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर लीगल एक्शन लिया था. वहीं, अब डीपफेक वीडियो का शिकार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बन गए हैं. इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते दिखे. हालांकि ये एक डीपफेक वीडियो है और इसपर उन्होंने एक्शन लिया है.
डीपफेक वीडियो मामले में रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट
रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनके स्पोक्सपर्सन ने ये जानकारी दी. रणवीर के स्पोक्सपर्सन ने बताया, हमने पुलिस कंप्लेन और एफआईआर उस हैंडल के खिलाफ दर्ज की है, जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहा है. बता दें कि उस वीडियो में बाजीराव मस्तानी एक्टर एक पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करते दिखे थे.