Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

‘गैंगस्टर्स ने पूरे परिवार को मार डाला’, IPL 2020 सीजन के अचानक हटने पर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा

Reporttimes.in

IPL 2024: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) का इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिया गया योगदान भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन साल 2020 में रैना ने सीजन बीच में छोड़ दिया था. उस समय किसी को भी पता नहीं था कि रैना ने किस वजह से टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया था. कोरोनावायरस महामारी की वजह से 2020 में आईपीएल का पूरा सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. पूरा सीजन बायो बबल में खेला गया था. रैना के बाद अलग-अलग अफवाहें फैलाई गईं. उनमें से एक अफवाह यह भी था कि होटल में बालकनी वाला कमरा नहीं दिए जाने के कारण रैना ने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया. हालांकि सीएसके ने इसे निजी कारण बताया था.

सुरेश रैना का बड़ा खुलासा

इतने साल बाद अब सुरेश रैना ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में उनके रिश्तेदारों की हत्या के बाद उन्होंने अपने पिता और करीबी लोगों के साथ समय बिताने के लिए टूर्नामेंट को बीच में छोड़ा था. उन्होंने लल्लनटॉप पर कहा कि परिवार में शोक था. मैं पंजाब चला गया. मेरे फुफा के परिवार में मौतें हुईं थी. कच्छा बनियान गिरोह, जो शरीर पर तेल लगाकर आते हैं. गैंगस्टरों के एक समूह ने पूरे परिवार को मार डाला था, मेरी दादी भी वहां थीं.

Related posts

पेइंग गेस्ट हाउस में कुत्ते पर पैंथर का हमला

Report Times

योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाने वाली राज्य सरकारों पर लगेगी लगाम, केंद्र ने की ये खास तैयारी

Report Times

जगन्नाथ रथ यात्रा का दिया जा रहा निमंत्रण

Report Times

Leave a Comment