Reporttimes.in
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मैदान पर गुस्सा दिखाना महंगा पड़ गया. उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के बीच में आउट दिए जाने के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मैदानी अंपायर से तीखी बहस की थी. अब बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना लगाया है. कोहली पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बीसीसीआई की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.
कोहली ने अंपायर को सुनाई खरी खोटी
बता दें कि विवादास्पद आउट के बाद विराट कोहली की मैदानी अंपायरों से तीखी नोकझोंक हुई थी. यह विवाद आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुआ. उस समय केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कोहली को उक ऊंची फुलटॉस गेंद पर आउट कर दिया था. कोहली ने फुलटॉस को गलत तरीके से खेला और गेंद सीधे गेंदबाज के हाथों में चली गई. बाद में कोहली ने मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए डीआरएस का सहारा लिया. लेकिन तीसरे अंपायर ने भी गेंद को सही बताया.