Report Times
GENERAL NEWSBusinessटॉप न्यूज़ताजा खबरें

बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं Rolls-Royce की 3 कारें

Reporttimes.in

Advertisement

Rolls-Royce Cars: चीन की राजधानी बीजिंग में इन दिनों ‘बीजिंग मोटर शो 2024’ चल रहा है. इस ऑटो शो की शुरुआत 24 अप्रैल 2024 से की गई है, जो 4 मई 2024 तक चलेगी. इस मोटर शो में दुनिया भर की कारों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इन्हीं कारों में ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस की तीन कारों को भी शोकेस किया गया है. रोल्स-रॉयस की जिन तीन कारों को बीजिंग मोटर शो 2024 में प्रदर्शित किया गया है, वे भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. ये तीनों कारें बॉलीवुड के सुपर स्टार्स से लेकर उद्योगपति और राजनेताओं के पास भी हैं. इन तीनों कारों का नाम रोल्स-रॉयस घोस्ट, रोल्स रॉयस फैंटम और रोल्स-रॉयस स्पेक्टर है. ये तीनों कारें बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचाने के लिए पहुंच गई हैं.

Advertisement

रोल्स रॉयस फैंटम मैग्नेटिज्म

Rolls Royce Phantom Magnetism

Advertisement
बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं rolls-royce की 3 कारें 4

इस लग्जरी कार का डिजाइन सिसिली के कैला लूना समुद्र तट से प्रेरित है. इसे आर्कटिक व्हाइट और कैला लूना सैंड डबल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके फ्रंट और रियर में रिक्लाइनिंग सीटें दी गई हैं, जिन्हें ब्लू ग्रे, नेवी ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में तैयार किया गया है.

Advertisement

रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड एक्सप्रेशनिज्म

Rolls Royce Ghost Expressionism

Advertisement
बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं rolls-royce की 3 कारें 5

रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड एक्सप्रेशनिज्म का डिजाइन फिलीपीन्स के बोराको द्वीप पर होने वाले सूर्यास्त से प्रेरित है. इसके लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें ऑर्बिट ग्रे सेंटर्स और लाइम ग्रीन पिनस्ट्रिप्स के साथ 21 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है. लाइम ग्रीन एक्सेंट वेरिएंट के साथ ब्लैक और आर्कटिक व्हाइट लेदरिस्टिक कवर वाली सीटें दी गई है.

Advertisement

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एस्केपिज्म

Rolls Royce Spectre Escapism 1

Advertisement
बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं rolls-royce की 3 कारें 6

रोल्स-रॉयस कारों में स्पेक्टर एस्केपिज्म लग्जरी कार का डिजाइन दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र और लैंटाना फूल से प्रेरित है. इसमें 23 इंच के सात-स्पोक वाले व्हील्स दिए गए हैं, जिनके सेंटर में लैंटाना रेड कलर दिया गया है. इसमें सेल्बी ग्रे, पर्पल सिल्क और सनसेट कलर में लेदर की सीटें दी गई हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

शेखावाटी यूनिवर्सिटी के यूजी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप:ABVP ने रजिस्ट्रार का किया घेराव, बोले- हर 10 में 8 स्टूडेंट्स को किया फेल

Report Times

प्रधानमंत्री को लेकर प्रधान इंद्रा डूडी का विवादित बयान, कहा – यदि देश में आज हिंदुओं जितनी संख्या मुसलमानों की होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में सात बार नमाज पढ़ते

Report Times

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में इतनी आतंकवादी ढेर

Report Times

Leave a Comment