Reporttimes.in
The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की धमाकेदार शुरुआत रणबीर कपूर, नीतू सिंह और रिद्धिमा साहनी ने की थी. यह पहली बार था जब ये तीनों कपूर किसी टॉक शो में एक साथ नजर आए. सभी ने यहां ढेर सारी मस्ती की थी. बाद में विक्की कौशल और सनी कौशल गेस्ट बनकर आए और उन्होंने कपिल के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए. अब अपकमिंग एपिसोड में हमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दिखाई देने वाले हैं. यहां एक्टर ने पूरी टीम के साथ काफी अच्छा टाइम बिताया. साथ ही उन्होंने ये भी रिवील किया कि वो किसी अवॉर्ड शो में क्यों नहीं जाते हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे आमिर खान
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स की ओर से रिलीज किया गया है. इसमें आमिर खान और कपिल शर्मा करियर से लेकर बच्चों तक हर चीज पर चर्चा कर रहे हैं. इसकी शुरुआत आमिर खान की ओर से अपने बच्चों के बारे में शिकायत करने से होती है कि वे उनकी बिल्कुल भी नहीं सुनते. उनका कहना है कि काफी समय से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में क्या पहनेंगे. उन्होंने कहा कि वह शॉर्ट्स पहनकर आना चाहते थे लेकिन बच्चों ने जिद्द की कि वह जींस पहनकर पहुंचे.