Report Times
latestOtherक्राइमचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा आए चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक : उप जिला अस्पताल और आंगनबाड़ी का निरीक्षण, मिष्ठान भंडार पर लिए सैंपल

चिड़ावा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉक्टर एसएन धौलपुरिया ने गुरुवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।  निदेशक डॉक्टर धौलपुरिया ने सबसे पहले उप जिला अस्पताल चिड़ावा में पहुंचकर जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल के लेबर रूम, वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण रूम की जांच की और  रोगियों से फीडबैक लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीएमओ डॉक्टर सुमन लता कटेवा से अस्पताल से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया और पानी की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
अस्पताल की व्यवस्था से धौलपुरिया काफी संतुष्ट नजर आए। इसके बाद डॉक्टर धौलपुरिया ने वार्ड पांच में के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की योजनाओं को जनजाति तक पहुंचाने की निर्देश भी दिए।
वहीं शहर की चुंगी रोड स्थित मिष्ठान भंडार के गोदाम से घी का सैंपल भी लिया गया सयुक्त निदेशक डॉक्टर धौलपुरिया ने सैंपल की रिपोर्ट आने तक घी को काम में नहीं लेने के लिए पाबंद किया। इस मौके पर बीसीएमओ डॉक्टर तेजपाल कटेवा, पीएमओ डॉक्टर सुमन लता कटेवा, नर्सिंग अधीक्षक रण सिंह डेला, डॉक्टर रघुवीर मील, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। डॉक्टर धौलपुरिया ने उप जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए इसकी काफी सराहना की।
Advertisement

Related posts

शादी से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड के साथ भागी बहन, नाराज भाई ने जिंदा रहते किया पिंडदान

Report Times

कांग्रेस के अधिवेशन से शुरू होगा NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन- सचिन पायलट

Report Times

झुंझुनूं : कम टास्क आने पर नरेगा कार्य बन्द करने के निर्देश

Report Times

Leave a Comment