reporttimes.in
IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का पंजा लगाया. मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान दिल खोलकर रन लुटाए. मोहित शर्मा ने चार ओवर में कुल 73 रन लुटाए. जो आईपीएल का किसी गेंदबाज के द्वारा लुटाया गया सबसे अधिक रन है. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 31 रन खर्च किए. ऋषभ पंत ने इस ओवर में चार छक्के जड़े. मोहित शर्मा से पहले ये रिकॉर्ड बासिल थम्पी के नाम था, उन्होंने 2018 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 70 रन लुटाए थे.
IPL 2024: आईपीएल में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने मोहित शर्मा
इसके साथ ही मोहित शर्मा आईपीएल में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. मोहित शर्मा ने चार ओवर में कुल 73 रन खर्च किए. आईपीएल (IPL)के इतिहास में इससे पहले किसी गेंदबाज ने एक मैच में इतने रन नहीं लुटाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड बासिल थंपी के नाम था उन्होंने एक मैच में 70 रन खर्च किए थे. वहीं तीसरे स्थान पर यश दयाल हैं. जिन्होंने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 69 रन लुटाए थे.