Reporttimes.in
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: राहुल गांधी ने की वोट की अपील
मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: मथुरा में वोट बहिष्कार
मथुरा संसदीय क्षेत्र के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. इस बूथ पर अब तक एक भी मत नहीं डाला गया है. बूथ से कुछ दूरी पर बैठे हैं लोग. गांव को गोबर्धन तहसील से जोड़ने की कर रहे हैं मांग.
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: रोड नहीं तो वोट नहीं मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार
शुभंकर, सुलतानगंज . बांका लोक सभा क्षेत्र के सुल्तानगंज प्रखंड के मनिहारी गांव में रोड नहीं रहने के कारण वोट बहिष्कार ग्रामीणों ने कर रखा है जिसके कारण बूथ संख्या 193 पर अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. मौके पर पदाधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझ रहे हैं लेकिन ग्रामीण एकजुट होकर जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं करने की बात कही है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार आवेदन दिया गया लेकिन रोड बनाने को लेकर प्रयास नहीं हुआ है. डीसीएलआर ने डीएम से ग्रामीणों को बात भी कराया लेकिन ग्रामीण एकजुट होकर वोट बहिष्कार यथावत रखे हैं.
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: सुबह 9 बजे तक किन राज्यों में कितना हुआ मतदान
राज्य सुबह 9 बजे तक मतदान%
असम 9.15
बिहार 9.65
छत्तीसगढ़ 15.42
जम्मू् कश्मीर 10.39
कर्नाटक 9.21
केरल 11.9
मध्य प्रदेश 13.82
महाराष्ट्र 7.45
मणिपुर 14.8
राजस्थान 11.77
त्रिपुरा 16.65
यूपी 11.67
पश्चिम बंगाल 15.68
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: बंगाल के बालूरघाट में TMC व BJP में झड़प
पश्चिम बंगाल के बालूरघाट इलाके में TMC और BJP के कार्यकर्ताओं में झड़प होने की सूचना है. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल के लोग उन्हें वोट देने से रोक रहे हैं.
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं सभी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 118 पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने मतदान किया. मतदान के बाद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया पॉलिटिकल और कल्चरल इतिहास लिखेगा. पूर्णिया, सीमांचल कोसी और बिहार का इतिहास लिखेगा. चुनाव पूरे देश ने है, मगर निगाहें सिर्फ पूर्णिया पर टिकी हैं. देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं.