Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

DC vs MI, IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका

Reporttimes.in

Advertisement

DC vs MI, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 43 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया. इस हार से पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी. आखिरी गेंद पर मुंबई के पीयूष चावला का विकेट गिरा. एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही. मुंबई ने पावर प्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन को खो दिया. ईशान 14 गेंद पर 20 रन और रोहित 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अंत तक टिककर वह मुंबई को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 32 गेंद पर 4-4 चौके और छक्के की मदद से 63 रन बनाए और फिर रन आउट हो गए. उनके जाने के बाद टीम की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली. नेहाल वढेरा एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुए. वहीं, टिम डेविड ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 17 गेंद पर 37 रनों की उम्दा पारी खेली. लेकिन सभी प्रयासों के बाद भी मुंबई यह मुकाबला जीत नहीं पाया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

AICC सदस्यों की लिस्ट में दिखी गहलोत की जादूगरी! पायलट खेमे से केवल 4 नेताओं को मिली जगह

Report Times

‘जहां आज हैं-कल नहीं रहेंगे, 24 घंटे में हटा दूंगा’ गहलोत-पायलट गुट के बयानवीरों को लगी फटकार

Report Times

सड़क हादसे में एक घायल

Report Times

Leave a Comment