Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

राजस्थान के जयपुर में ह्यूमन ऑर्गन ट्रैफिकिंग केस का बांग्लादेश से निकला कनेक्शन, कंपनी के डायरेक्टर समेत कई गिरफ्तार

REPORT TIMES 

मानव तस्करी और अंग प्रत्यारोपण के मामले में जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जयपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक सुमन जाना  और कर्मचारी सुखमय नन्दी उर्फ गोपाल को दो अलग-अलग जगह पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के डायरेक्टर और उसमे काम करने वाले लोग धोखाधडी के जरिए मानव अंगों की खरीद फरोख्त करते थे.

ये बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक, इस मामले में सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी और फोर्टिस अस्पताल के अंग प्रत्यारोपण कॉडिनेटर गौरव सिंह और विनोद सिंह की गिरफ्तारी के के अलावा बांग्लादेशी नागरिक नूरुल इस्लाम, मेहन्दी हसन, शमीम, अहशानुल कोबीर, आजाद हुसैन भी पुलिस की पकड़ में हैं. इनसे पूछताछ में सामने आया था कि जयपुर के फोर्टिस अस्पताल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ अंग प्रत्यारोपण के लिए डोनर और रिसिपिएंन्ट लाने का एमओयू हो रखा है.

कोलकाता गई थी जयपुर पुलिस

आरोपी ने बताया था कि मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और अन्य व्यक्तियों की कलकत्ता के आसपास होने की जानकारी होने पर एक विशेष टीम का गठन कर पश्चिम बंगाल भेजा गया था. जयपुर से भेजी गई इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कम्पनी के निदेशक सुमन जाना और कर्मचारी सुखमय नन्दी उर्फ गोपाल को पश्चिम बगांल में दो अलग अलग जगह पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को जयपुर लाया जा चुका है और पूछताछ जारी है. कंपनी निदेशक सुमन जाना की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रबंधन और चिकित्सकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है. पुलिस हॉस्पिटल से जब्त रिकॉर्ड को खंगालने में लगी है

Related posts

BAP विधायक की गिरफ्तारी के बाद रिश्वत के 20 लाख रुपये बरामद, शुरू होगा बड़े खुलासे का सिलसिला

Report Times

पश्चिम बंगाल में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप:3 लोगों ने रास्ता रोका, दरिंदगी की; साथ में दोस्त था, वह छोड़कर भाग गया

Report Times

17 साल से नहीं दिया था जुर्माना, जज ने तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को जब्त करने का दिया आदेश

Report Times

Leave a Comment