Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) को बड़ा झटका, स्पीड का रिकॉर्ड बनाने वाले स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 लीग मैचों से हुए बाहर

REPORT TIMES 

इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ की रेस में शामिल लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव चोट के कारण बचे हुए आईपीएल 2024 लीग मैचों से बाहर हो चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने साफ़ किया कि मयंक अब लीग चरण के किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा लैंगर ने यह भी कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि मयंक नॉकआउट के लिए वापस आएं, लेकिन वास्तव में उनके लिए वापस आकर खेलना बेहद मुश्किल है.

कोच लैंगर ने दी जानकारी

लैंगर ने कहा, “मयंक का स्कैन कराया गया और उन्हें उसी जगह टियर हुआ है जहां पिछली बार हुआ था. यह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम देख चुके हैं कि वह क्या प्रभाव डाल सकते हैं. उनका रिहैब अच्छा हुआ था और पिछले मैच से पहले उन्हें बिल्कुल भी दर्द नहीं था, इसलिए यह उनके लिए बहुत दुखद है और यह टीम के लिए भी निराशाजनक है कि वह शेष टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. हम प्रार्थना करेंगे कि वह प्ले-ऑफ़ में खेल सकें, लेकिन वास्तविकता में उनके लिए वापस आकर टूर्नामेंट के अंत में खेल पाना काफ़ी मुश्किल होगा.”

मालूम हो कि मयंक यादव आईपीएल के इस सीजन में युवा सनसनी बनकर उभरे हैं. उन्होंने रिकॉर्ड रफ्तार से बॉलिग की. इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मयंक के नाम पर ही दर्ज है.

 

मुंबई के खिलाफ की थी वापसी, लेकिन फिर चोट के कारण हुए थे बाहर

बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ हुए मैच में मयंक ने लगभग तीन सप्ताह बाद वापसी की थी और फिर 3.1 ओवर फेंकने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. आईपीएल में इस सीज़न उन्होंने लगातार दो मैचों में सनसनी मचाई थी और फिर पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से दूर हो गए थे.

कप्तान केएल राहुल ने कहा- उनकी देखभाल करनी होगी

मुंबई के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा था, “पिछले मैच में साइड पेन के कारण बाहर थे ना कि साइड स्ट्रेन के चलते. मुंबई के ख़िलाफ़ चौथे ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद भी उसने वही बोला कि थोड़ा दुख रहा है. मैंने कहा कि बाहर चले जाओ और पांच गेंदों के लिए खतरा मत लो. वह युवा है और हमारे लिए काफ़ी अहम है तो हमें उसकी देखभाल करनी होगी.”

Related posts

परमहंस पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव :  पं. प्रभुशरण तिवाड़ी ने गुरु की महिमा पर डाला प्रकाश

Report Times

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार थे तीन जवान

Report Times

महज 3 घंटे में बेंगलुरु से चेन्नई, कल से सेवा शुरू; देश को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

Report Times

Leave a Comment