Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

young man’s body : उदयपुर के जंगल में एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से फैली सनसनी, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, छानबीन जारी

young man’s body : उदयपुर के जंगल में एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन अभी तक लाश की सिर नहीं मिल सकी है. एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जमा किए. फिलहाल टीम मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के मांडवा थाना  के छापर गांव के जंगल में एक युवक का सिर कटी लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों की सूचना पर मांडवा पुलिस पहुंची

जब कुछ ग्रामीणों ने सिर कटे धड़ को देखा तो वे दंग रह गए. ग्रामीणों ने  इसकी सूचना मांडवा पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. थाना अधिकारी द्वारा  एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया, यहां पहुंचकर लोगों ने सबूत जुटाए.

कपड़ों के आधार पर युवक की हुई पहचान

इस घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई और कुछ समय में आस-पास ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई. सिर कटा शव होने के कारण पुलिस को मृतक की पहचान करने में बहुत मुश्किल हुई. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की वह बिकरणी के छापरिया निवासी कालिया (25) पुत्र बका बुम्बरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कोटड़ा सीएचसी की मॉच्यूरी में रखवाया है.

काफी तलाश के बाद भी सिर नहीं मिली

अभी तक पुलिस को हत्या का कारण नहीं पता चला है. पुलिस और ग्रामीणों ने घटनास्थल के आस-पास  बहुत दूर तक धड़ से अलग किए सिर की तलाश की लेकिन मृतक का सिर दूर दूर तक नहीं मिला. उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने टीम गठित करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मृतक युवक की हत्या किसने की और हत्या के पीछे क्या कारण रहे. इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. मृतक के परिजनों,रिस्तेदारों ओर आसपास रहने वाले  ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

Related posts

टाटा ने आईफोन पर ताइवानी कंपनी से की बड़ी डील

Report Times

मालेगांव ब्लास्ट केस में भागवत को गिरफ्तार करने का मिला था आदेश, ATS के पूर्व अधिकारी का बड़ा खुलासा

Report Times

ऐक्शन में चीफ जस्टिस यूयू ललित, सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिनों में निपटाए 1800 से अधिक मामले

Report Times

Leave a Comment