Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, एक बच्चे की मौत, 9 घायल

राजस्थान में रविवार को एक भीषण हादसे की खबर सामने आई, जिसके चपेट में स्कूली बच्चे आ गए. यह हादसा अनूपगढ़ में रायसिंहनगर क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे 911 (NH 911) के पास का है. इस दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों से भरी एक कार पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो अध्यापकों सहित 9 अन्य बच्चों को चोटें आई हैं. यह दुर्घटना समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 74 एनपी के पास हुई, जब स्कूली बच्चे और अध्यापक एक खेल प्रतियोगिता से वापस लौट रहे थे.

खेल प्रतियोगिता से लौट रहे थे सभी 

सूचना मिलते ही समेजा कोठी के थानाधिकारी विकास बिश्नोई मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार, मृतक बच्चा और बाकी घायल बच्चे पास के गांव घड़साना के रहने वाले थे. वे सभी एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना घटी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है.

वहीं एक कार में आमतौर पर पांच लोग ही बैठ पाते हैं. लेकिन इस कार में बारह लोग सवार थे जो एक लापरवाही का एक अन्य बड़ा उदाहरण है. पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया था और सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई.

इलाके में दौड़ी शोक की लहर 

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, खासकर उस स्कूल में जहां से यह बच्चे और अध्यापक जुड़े थे. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही इसके कारणों का खुलासा किया जाएगा.

Related posts

illegal construction: शहर में अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई : दो जगह निर्माण कार्य रुकवाया, ईओ के नेतृत्व में सीज कार्रवाई

Report Times

छात्र / छात्राओं ने एक गोल्ड सहित जीते सात मेडल : गुवाहाटी में हुई प्रतियोगिता

Report Times

चिड़ावा में अनाज मंडी में लगी आग:दुकानों के पीछे लगी भीषण आग, दो फायर ब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया लपटों पर काबू

Report Times

Leave a Comment