Rajasthan State Pollution Control Board: चिड़ावा। शहर में शुक्रवार दोपहर को राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने प्लास्टिक सामग्री रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की और कई क्विंटल प्लास्टिक और अन्य सामान जब्त किया। मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेवाल ने बताया कि उनके पास चिड़ावा में प्लास्टिक की बिक्री को लेकर कई शिकायते आई हुई थी। जिस पर शुक्रवार को नगरपालिका और पुलिस टीम को साथ लेकर कार्रवाई की गई।
सबसे पहले टीम शहर के मुख्य बाजार पहुंची और यहां एक व्यापारी के गोदाम पर छापा मारा। जिसमें काफी मात्रा में प्लास्टिक जब्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। नया स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला और पुलिस कर्मियों ने लोगों को साइड में हटाकर रास्ता खाली करवाया। इसके बाद टीम पुरानी तहसील रोड पहुंची। यहां पर एक अन्य व्यापारी के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई। दोनों जगह से कुल 23 सौ किलोग्राम से ज्यादा पॉलिथीन कैरीबैग, डिस्पोजल आइटम और अन्य सामग्री जब्त की। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्मिकों के अलावा नगर पालिका ईओ रोहित मील, दीपक जांगिड़, संजय चौधरी, हेड कांस्टेबल बलबीर चावला सहित अन्य कार्मिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Advertisement