Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

मार्च महीने में 13 दिन बैंक में नहीं होगा काम-काज, यहां देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

विस्तार अगले महीने होली और महाशिवरात्रि के त्योहार आने वाले हैं. इसके साथ ही मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है. ऐसे में यदि आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई कार्य है तो ये समाचार आपके लिए है. बता दें कि अगले महीने पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी इनमें कोई कार्य-काज नहीं होगा.

Advertisement

महाशिवरात्रि और होली के त्योहार
दरअसल, मार्च में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा, लोसार और बिहार दिवस के चलते भी जगहीय बैंक बद रहेंगे. इसके साथ-साथ इस महीने में शनिवार और रविवार के सार्वजनिक अवकाशों को जोड़कर पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (भारतीय रिजर्व बैंक) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement

प्रदेशों में भिन्न-भिन्न होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (भारतीय रिजर्व बैंक) ने फरवरी में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है. हालांकि, औनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. प्रदेशों में भिन्न-भिन्न दिन त्योहार के कारण छुट्टी रहने वाली है. कई प्रदेशों और शहरों में बैंक की छुट्टियां भिन्न-भिन्न होती हैं. दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न प्रदेशों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन प्रदेशों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है.

Advertisement

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक दिन कारण जगह 1 मार्च महाशिवरात्रि अगरतला, आइजोल, चेन्नयी, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नयी दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य जगहों में बैंक बंद 3 मार्च लोसार गंगटोक 4 मार्च चपचार कुट आइजोल 6 मार्च रविवार सभी स्थान 12 मार्च दूसरा शनिवार सभी स्थान 13 मार्च रविवार सभी स्थान 17 मार्च होलिका दहन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची 18 मार्च होली/धुलेटी/डोल जात्रा बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नयी, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य जगहों पर 19 मार्च होली/याओसांग का दूसरा दिन भुवनेश्वर, इंफाल और पटना 20 मार्च रविवार सभी स्थान 22 मार्च बिहार दिवस पटना 26 मार्च चौथा शनिवार सभी स्थान 27 मार्च रविवार सभी स्थान
बैंक स्ट्राइक से सेवाएं होंगी असरित
उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर से स्ट्राइक करने वाले हैं. बैंक कर्मचारी गवर्नमेंट की मजदूर और जन विरोधी नीतियों को कारण बताते हुए स्ट्राइक करने वाले हैं. इस दो दिनी स्ट्राइक के लिए सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (सीटीयू) और अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी बैंक स्ट्राइक करने का आह्वान किया है. इस स्ट्राइक में राष्ट्र भर के सभी बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे. अखिल हिंदुस्तानीय बैंक कर्मचारी संघ की केन्द्रीय कमेटी ने भी इस स्ट्राइक में शामिल होने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत-बांग्लादेश के बीच इन अहम समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर, आज दिल्ली पहुंचेंगी शेख हसीना

Report Times

कटारिया के बाद पूनिया vs राजे! किसे मिलेगी विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष की कमान?

Report Times

KKR vs PBKS मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

Report Times

Leave a Comment