Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

School honored meritorious students: स्कूल ने किया कृष्ण शेखावत सहित मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, निकाला शहर में जुलूस 

School honored meritorious students: चिड़ावा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मालियों की बगीची के बेहतरीन रिजल्ट पर स्कूल में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जिसके बाद शहर में जुलूस भी निकाला गया। जो शहर की वाल्मीकि बस्ती, कॉलेज रोड, मुख्य बाजार, परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग होते हुए वापस स्कूल पहुंचकर समाप्त हुआ। जिसमें स्कूल के मेधावी विद्यार्थी कृष्ण शेखावत पुत्र राजू सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों को एक वाहन में बैठाकर ले जाया गया। वहीं काफी विद्यार्थियों ने नृत्य कर खुशी मनाई। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य महेंद्र वर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।
में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का स्काउट सीओ महेश कलावत ने अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। सीओ कलावत ने स्काउट गतिविधियों से बच्चों के शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान में योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार वर्मा, आइना सैनी, सुरेश देवी, रामकिशन सैनी आदि मौजूद थे। संचालन शिविर प्रभारी निरंजन शर्मा ने किया।

Related posts

Election Results में छिपा है 2024 का जनादेश, ये हैं बड़े संकेत

Report Times

श्याम मंदिर में हरि कीर्तन में झूमे श्रद्धालु

Report Times

जिला कलक्टर , एस.पी. ने की शान्ति कायम रखने की अपील

Report Times

Leave a Comment