Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़टोंकताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Loot case : भांजे ने ही दो साथियो के संग मिलकर मामा के घर करवाई लूट, नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर लूट लिए थे 17 लाख रुपए, 20 दिन बाद पुलिस ने खुलासा

Loot case : राजस्थान के टोंक जिले में 20 दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. टोंक के थाना कोतवाली क्षेत्र में 5 मई की रात अब्दुल हमीद नामक शख्स के घर में भीषण लूट हुई थी. बदमाशों ने हमीद के घर में नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर लूट की वारदात दिया था. बदमाशों ने हमीद के घर से 17 लाख रुपए लूट लिए थे. मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. अब शनिवार को टोंक पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते बताया कि हमीद के घर लूट मामले का मास्टरमाइंड उसका भांजा आमिर मेव था. जिसने जयपुर से अपने बदमाश दोस्तों को बुलवाकर मामा के घर लूट करवाई.

Advertisement

Advertisement

मास्टरमाइंड भांजे ने जयपुर से बुलवाए थे बदमाश 

Advertisement

टोंक एसपी संजीव जैन ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित परिवार का भांजा आमिर है जो आदतन अपराधी है. आमिर ने जयपुर के दोस्तों को बुलाकर लूट की वारदात को शातिराना ढंग से अंजाम दिलवाया ओर खुद पर शक न हो इसके लिए खुद को अपने मामा के साथ शादी समारोह में व्यस्त रखा. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लूट की राशि के 18 लाख रुपये बरामद कर लिए है. वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भी बरामद करते हुए भांजे सहित 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर उनके द्दारा की गई अन्य वारदातों के खुलासे में जुटी है.

Advertisement

नाबालिग को बंधक बनाकर की थी लूट

Advertisement

बताते चले कि 5 मई की रात टोंक शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में डाइट रोड पर दो नकाबपोश लुटेरों ने अब्दुल हमीद के घर में घुसकर एक नाबालिग को हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी सूचना वारदात के बाद पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश में यह पता चला कि घटना के समय परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था. घटना के 20 बाद पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड पीड़ित परिवार के भांजा आमिर मेव, और उसके दो दोस्त समीर नकवी व ताहिर को गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य आरोपी तौहीद की पुलिस को तलाश है.

Advertisement

मामा ने जमीन बेचकर घर में रखा था पैसा

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मास्टर माइंड आमिर को यह जानकारी थी कि उसके मामा ने जमीन बेचकर पैसा घर में रखा है. साथ ही उसे यह भी पता था कि 5 मई की रात मामा के परिवार के सभी लोग शादी में जाएंगे. इस जानकारी के बाद आमिर ने जयपुर से अपने तीन बदमाश दोस्तों को बुलवाकर मामा के घर लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया.

Advertisement

शक न हो इसलिए मामा के साथ शादी में गया आमिर

Advertisement

मामा के घर लूट की वारदात में रेकी करवाने सहित पूरा प्लान कर मास्टरमाइंड भांजा आमिर अपने मामा के घर लूट करवाने की साजिश में खुद पर शक न हो इसके लिए वारदात की रात अपने मामा के साथ शादी में मौजूद रहा और जयपुर से आये लुटेरे वारदात को अंजाम देकर जयपुर पंहुच गए .

Advertisement

टोंक में वारदात जयपुर से आये लुटेरे 

Advertisement

आमिर मेव के इशारे पर लूट की वारदात को अंजाम देने को समीर ओर तौहीद जयपुर से बाइक सेटोंक पंहुचे. वहीं ताहिर को जयपुर से टोंक बस से भेजा गया. ऐसे में समीर ओर तौहीद ने घर मे घुसकर वारदात को अंजाम दिया. जबकि ताहिर घर के बाहर रखवाली करता रहा. लेकिन रखवाली के दौरान ही वारदात के समय ताहिर वहां से किसी को देखने के डर से दूर चला गया तो वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने वंहा से भागने के लिए रास्ते से एक मोटर साइकिल को चुराया ओर बाद में ताहिर के मिलने पर चुराई मोटर साइकिल रास्ते मे छोड़कर जयपुर चला गया.

Advertisement

टोंक पुलिस अधीक्षक संजीव जैन ने दी जानकारी

Advertisement

टोंक के डाइट रोड पर 5 मई को हुई लूट की वारदात पुलिस के लिए चैलेंज थी. ऐसे में साइबर टीम के साथ डीएसटी की टीम ने पुलिस थाना कोतवाली ओर मुखबिरों की सहायता से इस वारदात को खोलने में तकनीकी अनुसन्धान का सहारा लिया. पीड़ित अब्दुल हमीद का भांजा ही उस लूट का मास्टर माइंड निकला. जिसने अपने दोस्तों को जयपुर से टोंक बुलाकर लूट करवाई. लेकिन यह चारों लुटेरे लूट की वारदात के बाद आपस मे मिल नहीं पाए इसी कारण से लूट की राशि के 17 लाख 19 हजार रुपए पुलिस ने लुटेरों से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

हनुमान जयंती: चौरासिया मन्दिर में हनुमान जी का केक काटा, महिला मंडल ने किया भजन-कीर्तन

Report Times

हिस्ट्रीशीटर का अटैक,8-10 बदमाशों ने गिडानिया में की मारपीट, जयपुर के एसएमएस में पीड़ित का ऑपरेशन के बाद बचाई गई जान

Report Times

हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी (जेजेपी) की राजस्थान में एंट्री,जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा- जहां बीजेपी कमजोर उन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Report Times

Leave a Comment