Loot case : राजस्थान के टोंक जिले में 20 दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. टोंक के थाना कोतवाली क्षेत्र में 5 मई की रात अब्दुल हमीद नामक शख्स के घर में भीषण लूट हुई थी. बदमाशों ने हमीद के घर में नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर लूट की वारदात दिया था. बदमाशों ने हमीद के घर से 17 लाख रुपए लूट लिए थे. मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. अब शनिवार को टोंक पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते बताया कि हमीद के घर लूट मामले का मास्टरमाइंड उसका भांजा आमिर मेव था. जिसने जयपुर से अपने बदमाश दोस्तों को बुलवाकर मामा के घर लूट करवाई.
मास्टरमाइंड भांजे ने जयपुर से बुलवाए थे बदमाश
टोंक एसपी संजीव जैन ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित परिवार का भांजा आमिर है जो आदतन अपराधी है. आमिर ने जयपुर के दोस्तों को बुलाकर लूट की वारदात को शातिराना ढंग से अंजाम दिलवाया ओर खुद पर शक न हो इसके लिए खुद को अपने मामा के साथ शादी समारोह में व्यस्त रखा. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लूट की राशि के 18 लाख रुपये बरामद कर लिए है. वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भी बरामद करते हुए भांजे सहित 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर उनके द्दारा की गई अन्य वारदातों के खुलासे में जुटी है.
नाबालिग को बंधक बनाकर की थी लूट
बताते चले कि 5 मई की रात टोंक शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में डाइट रोड पर दो नकाबपोश लुटेरों ने अब्दुल हमीद के घर में घुसकर एक नाबालिग को हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी सूचना वारदात के बाद पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश में यह पता चला कि घटना के समय परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था. घटना के 20 बाद पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड पीड़ित परिवार के भांजा आमिर मेव, और उसके दो दोस्त समीर नकवी व ताहिर को गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य आरोपी तौहीद की पुलिस को तलाश है.
मामा ने जमीन बेचकर घर में रखा था पैसा
पुलिस ने बताया कि मास्टर माइंड आमिर को यह जानकारी थी कि उसके मामा ने जमीन बेचकर पैसा घर में रखा है. साथ ही उसे यह भी पता था कि 5 मई की रात मामा के परिवार के सभी लोग शादी में जाएंगे. इस जानकारी के बाद आमिर ने जयपुर से अपने तीन बदमाश दोस्तों को बुलवाकर मामा के घर लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया.
शक न हो इसलिए मामा के साथ शादी में गया आमिर
मामा के घर लूट की वारदात में रेकी करवाने सहित पूरा प्लान कर मास्टरमाइंड भांजा आमिर अपने मामा के घर लूट करवाने की साजिश में खुद पर शक न हो इसके लिए वारदात की रात अपने मामा के साथ शादी में मौजूद रहा और जयपुर से आये लुटेरे वारदात को अंजाम देकर जयपुर पंहुच गए .
टोंक में वारदात जयपुर से आये लुटेरे
आमिर मेव के इशारे पर लूट की वारदात को अंजाम देने को समीर ओर तौहीद जयपुर से बाइक सेटोंक पंहुचे. वहीं ताहिर को जयपुर से टोंक बस से भेजा गया. ऐसे में समीर ओर तौहीद ने घर मे घुसकर वारदात को अंजाम दिया. जबकि ताहिर घर के बाहर रखवाली करता रहा. लेकिन रखवाली के दौरान ही वारदात के समय ताहिर वहां से किसी को देखने के डर से दूर चला गया तो वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने वंहा से भागने के लिए रास्ते से एक मोटर साइकिल को चुराया ओर बाद में ताहिर के मिलने पर चुराई मोटर साइकिल रास्ते मे छोड़कर जयपुर चला गया.
टोंक पुलिस अधीक्षक संजीव जैन ने दी जानकारी
टोंक के डाइट रोड पर 5 मई को हुई लूट की वारदात पुलिस के लिए चैलेंज थी. ऐसे में साइबर टीम के साथ डीएसटी की टीम ने पुलिस थाना कोतवाली ओर मुखबिरों की सहायता से इस वारदात को खोलने में तकनीकी अनुसन्धान का सहारा लिया. पीड़ित अब्दुल हमीद का भांजा ही उस लूट का मास्टर माइंड निकला. जिसने अपने दोस्तों को जयपुर से टोंक बुलाकर लूट करवाई. लेकिन यह चारों लुटेरे लूट की वारदात के बाद आपस मे मिल नहीं पाए इसी कारण से लूट की राशि के 17 लाख 19 हजार रुपए पुलिस ने लुटेरों से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.